देहरादून। देहरादून मसूरी विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्गर्त हरिपुर कलां मे जारी अवैध निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण के अभियंता से लेकर सचिव महोदय तक को पत्र भेजने के बाद भी निर्माण पर रोक लगाने के बजाए निर्माण कार्य तेजी से जारी है,खास बात यह है कि निर्माण कत्ता कथित रूप से सड़क पर भी गडढा करते हुए नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। इस सम्बन्ध मे हरिपुर कलां निवासी अखिलेश आचार्य ने देहरादून मसूरी विकास प्राधिकरण के सचिव को भेजे पत्र मे आरोप लगााया है कि क्षेत्र मे एक दोमन्जिला भवन का अवैध निर्माण तेजी से जारी है,शिकायत के बाद भी उसके खिलाफ कारवाई से प्राधिकरण बच रहा है। आरोप लगाया कि संभवतः बड़े पहुच होने के कारण क्षेत्र मे जारी अवैध निर्माण पर प्राधिकरण रोक नही लगा पा रहा है। जबकि इस सम्बन्ध मे प्राधिकरण के सचिव से कई बार मौखिक और लिखित शिकायत की जा चुकी है,कई बार सचिव महोदय ने कारवाई का आश्वासन दिया,लेकिन वाबजूद इसके सड़क पर गड़ढा खोदकर निर्माणकत्र्ता प्रशासन को ठेंगा दिखा रहा है और प्राधिकरण के नियमों की धज्जियाॅ उड़ा रहा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment