हरिद्वार। ट्रेवल कारोबारी पर जमा की गई रकम वापस न देने का आरोप लगाते हुए गुजरात के यात्रियों ने उनके कार्यालय में जमकर हंगामा काटा। आरोप है कि ट्रेवल कारोबारी ने धक्का-मुक्की करते हुए उनके साथ मारपीट भी की है। शहर कोतवाली पुलिस को लिखित में शिकायत देने के बाद यात्री वापसी के लिए रवाना हो गए।गुजरात के यात्रियों ने चारधाम यात्रा के लिए वाहन किराए पर लिया था, जिसकी एवज में यात्री पक्ष ने पूरी रकम एडवांस दे दी थी। बीच यात्रा में लेन-देन को लेकर हुए विवाद होने पर यात्री वापस लौट आए थे। आरोप है कि जब ट्रेवल कारोबारी के कार्यालय पर पहुंचकर उन्होंने अपनी रकम वापस देने की बात कही तब ट्रेवल कारोबारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट कर दी। धक्का-मुक्की करते हुए एक यात्री को नीचे तक गिरा दिया। गुस्साए यात्रियों ने ट्रेवल्स कारोबारी के कार्यालय में जमकर हंगामा काटा। ट्रेवल कारोबारी पर मारपीट समेत गंभीर आरोप जड़ते हुए यात्री सीधे कोतवाली जा पहुंचे, उन्होंने लिखित में शिकायत देते हुए ट्रेवल कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत के अनुसार मामले मे यात्री की शिकायत पर जांच कर रहे हैं। यात्री वापसी के लिए रवाना हो गए हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment