हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त मोहल्ला पांवधोई निवासी महिला ने घासमंडी की एक महिला पर धमकी देकर 9.70 लाख रुपये वसूलने का आरोप लगाया है। आरोप है कि महिला व उसके बेटों ने पीड़िता के घर में घुसकर मारपीट की और एससी-एसटी एक्ट में फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। इस सम्बन्ध मे पीड़िता ने डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। ज्वालापुर पांवधोई निवासी इशरत जहां ने शिकायती पत्र में बताया कि घास मंडी निवासी महिला उसकी सम्पत्ति पर बुरी नजर रखती थी। आरोप लगाया कि बच्चों को जान से मारने की धमकी देने व एससी-एसटी एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते बीते ढाई वर्ष में कुल 9.70 लाख रुपये वसूल चुकी है। आगे से पैसे देने से मना करने पर वह आग बबूला हो गई। आरोप है कि दो जून की शाम महिला अपने दो बेटों के साथ उनके घर में घुस आई और गालियां देते हुए एक लाख रुपये की मांग की। सूचना पर चेतक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर महिला और उसके बेटे धमकी देकर फरार हो गए। उसने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी के अनुसार मामले की जांच की जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment