हरिद्वार। एक होटल कारोबारी के खाली पड़े भूखंड के फर्जी कागजात बनाकर उसका बैनामा कर दो मकान खड़े कर दिए गए। सूचना मिलते ही होटल कारोबारी ने इस संबंध में कई लोगों के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार ऋषिकुल क्षेत्र के रहने वाले होटल कारोबारी अमित पंजवानी पुत्र स्वर्गीय नंद किशोर पंजवानी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनका एक भूखंड टिहरी विस्थापति कालोनी में था। कोरोना काल के चलते वह अपने भूखंड की देखरेख के लिए नहीं जा सके थे। कुछ दिन पूर्व जब वह अपने भूखंड पर पहुंचे तो देखा कि उसके हिस्से कर उस पर मकान बना दिए गए हैं। उन्होंने जब मकान में रह रहे लोगों से बातचीत की तब उन्हेांने अपने बैनामे दिखाते हुए बताया कि उन्होंने भूखंड खरीदकर मकान बनाए हैं। हैरान होटल कारोबारी ने रानीपुर पुलिस से इस बाबत गुहार लगाई। शुक्रवार को रानीपुर पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा के अनुसार मामले मे भूखंड स्वामी की शिकायत पर राशिद पुत्र नजीर निवासी ग्राम इब्राहिमपुर पथरी,योगेश धीमान,रियासत अली,ओम प्रकाश यादव,प्रदीप कुमार,राजकुमार,किशोरी पत्नी वैशाखु निवासी ग्राम सरोट जिला टिहरी गढ़वाल हाल निवासी मोहल्ला चंद्रबनी पटेल नगर देहरादून के खिलाफ धोखाधड़ी समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment