हरिद्वार। सपा नेता महंत शुभम गिरी ने कहा कि हरिपुर कलां को हरिद्वार में मिलाने की मांग की है। प्रैस को जारी बयान में महंत शुभम गिरी ने कहा कि हरिद्वार जनपद की सीमा से सटे हरिपुर कलां को हरिद्वार में मिलाने के साथ नगर पंचायत का दर्जा दिया जाए। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में हरिद्वार में व्यापार व नौकरी आदि करने वालों के आवास हरिपुर कला में है। बड़ी संख्या में आश्रम, मठ मंदिर आदि भी हरिपुर कला में ही हैं। हरिद्वार की बड़ी आबादी धीरे-धीरे हरिपुर में बसती जा रही है। पुराने समय से हरिपुर में रहे रहे लोग खरीदारी व अन्य दूसरे कामों के लिए हरिद्वार आते हैं। वर्तमान में हरिपुर कला देहरादून जनपद का हिस्सा है। लेकिन जिला मुख्यालय से बेहद दूर होने के कारण हरिपुर के लोगों को सरकारी कामों के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। हरिद्वार में मिलाए जाने पर हरिपुर के तमाम लोगों को सुविधा होगी। हरिद्वार में मिलाए जाने के साथ हरिपुर को नगर पंचायत का दर्जा भी दिया जाए। जिससे हरिपुर के विकास की गति तेज हो होगी। महंत शुभम गिरी ने कहा कि हरिपुर को हरिद्वार में मिलाए जाने के लिए वे जल्द ही राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे और न्यायालय में याचिका भी दायर करेंगे।
Comments
Post a Comment