हरिद्वार। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर अलग-अलग हिस्सों में हो रहे हिंसक प्रदर्शन के बाद मुस्तैदी बरत रही आरपीएफ-जीआरपी ने संयुक्त रूप से मॉकड्रिल कर रिस्पॉस टाइम चेक किया। अधिकारियों ने दावा किया कि किसी भी स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी कर ली गई है। अग्निपथ योजना के विरोध में ट्रेनों में आगजनी और रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त करने की घटनाएं सामने आई हैं। उत्तराखंड में भी कुंमाऊ में विरोध देखने को मिला है। जिले में अभी तक किसी तरह की गतिविधि सामने नहीं आई है। हरिद्वार पुलिस के साथ साथ रेलवे पुलिस भी पूरी तरह से चैकसी बरत रही है। एसपी रेलवे ददनपाल सिंह के निर्देश पर एसओ जीआरपी अनुज सिंह ने आरपीएफ प्रभारी डीएस चैहान के साथ मिलकर मॉक ड्रिल की। बाकायदा पुलिस फोर्स ने हर स्थिति से निपटने का पूर्वाभ्यास करने के साथ साथ अपने रिस्पांस टाइम को भी चेक किया। एक बार तो यात्री हैरत में पड़ गए कि आखिर इतनी संख्या में पुलिस फोर्स क्यों यहां पहुंची है। दो घंटे चली मॉकड्रिल में जीआरपी-आरपीएफ ने कई पहलुओं पर बारीकी से कार्य किया। एसपी रेलवे ददनपाल सिंह ने बताया कि अब तक अग्निपथ योजना के मद्देनजर किसी तरह की गतिविधि सामने नहीं आई है लेकिन हर स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी कर ली गई है। उसी के दृष्टिगत ही मॉकड्रिल की गई थी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment