हरिद्वार। हरकी पैड़ी क्षेत्र में सेल्फी ले रही युवती के हाथ से मोबाइल फोन झपटकर गंगा में कूदे युवक की आमजन ने बाहर निकालकर धुनाई कर दी। युवक के माफी मांग लेने पर मामला सुलट गया। घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है। हरकी पैड़ी के दिव्यांग पुल पर एक युवती सेल्फी ले रही थी। इसी दौरान पहुंचे एक युवक ने युवती के हाथ से मोबाइल फोन झपट कर गंगा में छलांग लगा दी। युवती के चीखने पर आमजन एकत्र हो गए। इधर, गंगा में कूदा युवक दिव्यांग पुल की रेलिंग पकड़कर खड़ा हो गया। लोगों ने युवक को गंगा से जैसे तैसे बाहर निकाला, जिसके बाद उसकी धुनाई कर दी। युवक ने अपने कृत्य के लिए युवती से माफी मांग ली, जिसके बाद उसे छोड़ दिया। इस पूरे घटनाक्रम का किसी यात्री ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। नागपुर महाराष्ट्र की रहने वाली बताई जा रही युवती अपने परिवार के साथ आई थी। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत के अनुसार इस तरह की कोई शिकायत उन्हें नहीं मिली है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment