हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र के पुल जटवाड़ा पर सोमवार देर रात एक किशोर डूब गया। जल पुलिस के सर्च ऑपरेशन के बाद भी किशोर का पता नहीं चल सका। वहीं दूसरी तरफ डामकोठी के पास गणेश घाट पर एक मासूम का शव मिला, जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के अनुसार सोमवार देर रात एक किशोर के डूबने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, जिसकी पहचान सारिक 17 वर्ष पुत्र मेहराज निवासी मोहल्ला पांवधोई के रूप में हुई। किशोर की तलाश में जल पुलिस ने अभियान चलाया लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका। वहीं जल पुलिस के हेड कांस्टेबल अतुल सिंह ने बताया कि गणेश घाट पर एक सात वर्षीय बालक का शव मिला। संभवत बीमारी से मौत होने के बाद शव को गंगा में बहाया गया होगा, जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment