हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में हाईवे पर कार के दरवाजा की चपेट में आने से दोपहिया सवार की मौत हो गई। मृतक के बेटे ने इस संबंध में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत के अनसार अरूण राणा निवासी हरिपुर कलां रायवाला ने मुकदमा दर्ज कराया कि दो जून को उसके पिता खेम सिंह सिड़कुल की औद्योगिक इकाई से डयूटी समाप्त कर वापस आ रहे थे। सर्वानंद घाट से आगे पहुंचते ही सड़क पर खड़ी कार के चालक ने अचानक कार का दरवाजा खोल दिया। परिणाम स्वरूप उसके पिता दरवाजे से टकराकर नीचे गिर गए, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। कोतवाल राकेंद्र कठैत के अनुसार इस संबंध में आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment