हरिद्वार। आॅनलाइन ठगी करने वालों का हौसला काफी बुलंद होता जा रहा है,अब ठगी करने वालों ने अपना जाल काफी फेला लिया है। ताजा मामला जज के साथ ठगी करने का है,जहां हरिद्वार के अपर जिला जज अनिरुद्ध भट्ट के साथ ठगों ने 1.50 लाख की ठगी कर दी। सिडकुल पुलिस ने अज्ञात में केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि ठग ने परिचित का नाम लेकर 15 ई-गिफ्ट कार्ड मांगे थे। थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल के अनुसार घटना सोमवार सुबह की है,जब अपर जिला जज अनिरुद्ध भट्ट के मोबाइल नंबर पर अनजान नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया। परिचित का नाम लेकर उनसे 10 हजार रुपये के 15 अमेजन पे ई-गिफ्ट कार्ड मांगे और रुपये शाम तक वापस करने की बात कही। उन्होंने गिफ्ट कार्ड खरीदकर उसका लिंक व्हाट्सएप पर मैसेज कर दिया। कुछ देर बाद उन्हें ठगी का पता चला, क्योंकि मोबाइल नंबर फर्जी था। अपर जिला जज ने सिडकुल में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल के अनुसार मामले मे धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप नंबर पर अपर जिला जज के परिचित का फोटो लगा हुआ था।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment