हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त हरकी पैड़ी क्षेत्र में शनिवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। क्षेत्र के हनुमान घाट पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब गंगा में एक युवक का शव बहता हुआ आया। शव को देखकर गंगा में नहा रहे श्रद्धालु तुरंत बाहर निकल आए। सूचना मिलने पर पहुंची जल पुलिस ने शव को बाहर निकाला। आसपास के लोगों को मौके पर बुलाकर पुलिस ने शिनाख्त करानी चाही लेकिन कामयाबी नहीं मिली। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत के अनुसार करीब 30 वर्षीय युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शरीर पर किसी तरह के निशान नहीं है। संभवत डूबने से युवक की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण साफ हो जाएगा। आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस को भी इस बाबत सूचना दे दी गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment