हरिद्वार। रेलवे स्टेशन रोड पर गुरुवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब सादे कपड़ों में आई नोएडा पुलिस की टीम ने एक युगल को हिरासत में ले लिया। चंद मिनट में ही नोएडा पुलिस युगल को अपने साथ लेकर चली गई। हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने इस संबंध में कोई जानकारी होने से इंकार किया है। रेलवे स्टेशन रोड पर सफेद रंग की एसयूवी में सवार लोगों ने काली कमली धर्मशाला के बाहर से एक युगल को हिरासत में ले लिया। युगल ने हल्ला भी मचाया लेकिन उन लोगों ने तुरंत ही युगल को गाड़ी में बैठा लिया। दुकानदारों ने गाड़ी में सवार लोगों से जब बातचीत की तब उन्होंने अपना परिचय नोएडा पुलिस के रूप में दिया। केवल इतना भर बताया कि युवक नाबालिग को बहला फुसलाकर यहां ले आया था, उन्होंने उन्हें ही हिरासत में लिया है। चंद मिनट में ही एसयूवी सवार लोग युगल को अपने साथ लेकर चले गए। बताया जा रहा है कि नोएडा पुलिस चार दिन से यहां एक होटल में डेरा डाले हुए थी। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत के अनुसार उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। न ही नोएडा पुलिस ने उनसे कोई संपर्क किया था।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment