हरिद्वार। अफगानिस्तान के काबुल में गुरूद्वारे पर हमले की निंदा करते हुए श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के संतों ने सरकार से अफगानिस्तान में रह रहे सिखों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की मांग की है। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि काबुल में गुरूद्वारे पर हमला बेहद निंदनीय है। हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चला गयी। सरकार को इस संबंध में तत्काल कदम उठाते हुए अफगान सरकार से वार्ता कर वहां रह रहे सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। कोठारी महंत जसविन्दर सिंह ने कहा कि काबुल में आतंकवादियों द्वारा जिस प्रकार गुरूद्वारे को निशाना बनाया गया है। उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि सिख समाज ने हमेशा ही दुनिया में अमनचैन कायम रखने और विकास में योगदान दिया है। लेकिन कुछ कट्टपंथी सिखों के धार्मिक स्थानों पर हमलाकर अमनचैन को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। काबुल में गुरूद्वारे पर हमले से समस्त सिख समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। केंद्र सरकार को अफगानिस्तान के सिखों की सुरक्षा के इंतजाम करने चाहिए। जिससे इस प्रकार की घटनाओं की पुनर्रावृत्ति ना हो। महंत अमनदीप सिंह,महंत देवेंद्र सिंह,महंत रंजय सिंह,महंत गुर्रपीत सिंह,सरदार देवेंद्र सिंह सोढ़ी,महंत खेमसिंह ने भी हमले की निंदा करते हुए केंद्र सरकार से सिख समाज की सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment