हरिद्वार। भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी और प्रदर्शनकारियों पर दर्ज हुए मुकदमे के विरोध में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जटवाड़ा पुल पर एकत्र होने के ऐलान का असर देखने को नहीं मिला। ऐलान करने वाले चेहरों से लेकर कोई आमजन जटवाड़ा पुल पर विरोध प्रदर्शन करने नहीं पहुंचा। इधर, पुलिस महकमा जुमे की नमाज को लेकर पूरी तरह से अलर्ट रहा। पुलिस ने प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का नोटिस जारी किया था। इसके डर से लोगों ने प्रदर्शन नहीं किया। भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के मोहम्मद पैगंबर को लेकर दिए गए बयान से मुस्लिम समाज में आक्रोश फैल गया था। मुस्लिम सेवा संगठन की अगुवाई में मुस्लिम समाज के लोगों ने जटवाड़ा पुल पर एकत्र होकर भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी की मांग की थी। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी की तरफ से प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सड़क जाम करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसके बाद विवेचना कर रहे प्रभारी निरीक्षक कनखल मुकेश चैहान ने संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी निवासी देहरादून समेत चार आरोपियों की गिरफ्तारी की थी, जिन्हें बाद में कोर्ट से बेल मिल गई थी। नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी और प्रदर्शनकारियों पर दर्ज हुए मुकदमे के विरोध में कुछ मुस्लिम नेताओं ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पुल जटवाड़ा पर प्रदर्शन का ऐलान किया था, लेकिन हरकत में आई पुलिस ने ऐलान करने वाले नेताओं को नोटिस देकर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी थी। शुक्रवार को नमाज को लेकर ज्वालापुर पुलिस में मस्जिदों के आसपास पुलिस महकमा पूरी तरह से चैकस नजर आया, इधर पुलिस की चेतावनी के बाद कोई भी विरोध प्रदर्शन करने पुल जटवाड़ा नहीं पहुंचा। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी के अनुसार जुमे की नमाज सकुशल सम्पन्न हो गई है। कोई भी प्रदर्शन करने पुल जटवाड़ा नहीं पहुंचा था।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment