हरिद्वार। देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि किसी भी राष्ट्र के विकास, स्थिरता,सुरक्षा आदि दूरदर्शी नेतृत्व एवं सकारात्मक दिशा में चलने वालों युवा के हाथ में है। विश्वविद्यालयों में पाठ्यक्रमों के अलावा युवाओं को गढ़ने के साथ उनमें स्किल डेवलपमेंट जैसे प्रशिक्षण भी चलाये जायें। यह बातें उन्होंने कार्यशाला के समापन अवसर पर कहीं। देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज में इंडिया एंड द यूरोपियन यूनियन (ईयू),द रोल ऑफ रिलिजन एंड कल्चर इन पीस बिल्डिंग का दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला में अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा,क्षेत्रीय स्थिरता,समृद्धि,आधुनिकीकरण,सतत विकास की प्रगति तथा विश्वभर के लोगों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने के विषयों पर चर्चा की गई। जेएनयू की कुलपति प्रो.शांति श्री डी. पंडित ने कहा कि भारतीय संस्कृति के विकास में शांति, सुव्यवस्था के साथ सकारात्मक सोच वाले व्यक्तियों की आवश्यकता है और इसकी पूर्ति विवि पूरी कर सकता है। कार्यशाला का आयोजन देवसंस्कृति विवि शांतिकुंज, लिस्ट्ट इंस्टीट्यूट हंगेरियन कल्चरल सेंटर नई दिल्ली तथा यूरोपीय संघ द्वारा सह-वित्त पोषित जीन मोनेट प्रोजेक्ट सफीरे स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज, जेएनयू के संयुक्त तत्त्वावधान में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर शामिल डॉ.प्रीति डी.दास प्रो.भास्वती सरकार, प्रो.कपिल कपूर, डॉ मैरिएन एर्डो कल्चरल,डॉ.मनुराधा चैधरी आदि ने संबोधित किया।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment