हरिद्वार। नगर निगम कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को मायापुर स्थित यूनियन भवन में हुई। बैठक में नगर निगम के अध्यक्ष और अन्य पदों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर चर्चा की गयी। लम्बी चली बैठक में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला, लेकिन एक सप्ताह में फिर से पदाधिकारियों की बैठक करने पर सहमति बनी। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती नगर निगम के अध्यक्ष और अन्य पदों के चुनाव कराने का प्रस्ताव शासन को भेज चुके हैं। नगर निगम में सक्रिय कुछ संगठन चुनाव कराने के इच्छुक नहीं हैं, जबकि कुछ ने नगर आयुक्त की इस पहल को सही भी ठहराया है। बुधवार को नगर निगम में होने वाले चुनाव को लेकर विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने यूनियन भवन में एक बैठक की, लेकिन बैठक का कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। कर्मचारी नेता अखिलेश शर्मा ने बताया कि एक सप्ताह में दूसरी बैठक कर चुनाव को लेकर फैसला लिया जाएगा। बैठक में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र तेश्वर, म्युनिस्पल बोर्ड कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष मुरली मनोहर, अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील राजौर, निकाय कर्मचारी महासंघ के अखिलेश शर्मा, भारतीय मजदूर संघ के रामचंद्र, इंद्र सिंह रावत, प्रवीण, आदेश यादव, राम अवतार, ओपी मौर्य, राजेश, नानक चंद, राजेश खन्ना, रविद्र राठौर, देशराज राठौर आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment