हरिद्वार। अपनी नौ सूत्रीय मांग पत्र पर कार्रवाई न होने से नाराज कर्मचारियों ने एक घंटे का कार्य बहिष्कार किया। मांग न मानने पर कर्मचारियों ने नाराजगी जताई।सोमवार को उत्तराखंड राज्य कर मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर कर्मचारियों की गेट मीटिंग की। कर्मचारियों की स्थानांतरण नीति में शिथिलता, अधिकारी के पदों पर शीघ्र पदोन्नति, फॉर गो नियमावली का परित्याग,कर्मचारियों को जीएसटी का गहन प्रशिक्षण दिए जाने आदि समेत नौ मांगें हैं। प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि नौ सूत्रीय मांग पत्र पर वर्तमान समय तक भी कोई सकारात्मक कार्रवाई न होने के कारण विभाग के समस्त मिनिस्टीरियल कर्मचारियों में भारी रोष है। सोमवार को तय कार्यक्रम में गेट मीटिंग के उपरांत प्रांतीय स्तर से आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। हरिद्वार शाखा अध्यक्ष इंद्रजीत एवं शाखा मंत्री लीलाधर ने कहा कि अधिकारियों का ढांचा स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया, लेकिन कर्मचारियों की भारी कमी के बावजूद कर्मचारियों का ढांचा नहीं भेजा जा रहा है। इस अवसर पर प्रांतीय मंत्री राजेंद्र बोहरा,सचिन सैनी,शाखा संरक्षक मनीष भट्ट,शाखा सलाहकार राजीव यादव,कोषाध्यक्ष रोहित सैनी,अजय सैनी,अमित परमार,राजेश विश्वकर्मा, राजेश कुमार,रीना सैनी,सविता रावत,प्रीति सिंह,मोहित कुमार,चैहान,सविता रावत,रेखा कुकरेती, वैयक्तिक कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत कुमार,संदीप नेगी, विपिन नाथ आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment