हरिद्वार। कनखल के कारोबारी को झांसे में लेकर एक साइबर ठग ने उससे एक फर्म के नाम पर बैंक खाता खुलवाकर उसका इस्तेमाल साइबर ठगी में किया। पीड़ित युवक ने इस संबंध में आरोपी साइबर ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। कनखल के गांव जमालपुरकलां निवासी हैंडलूम कारोबारी राजीव चैहान पुत्र सुरेन्द्र सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कि पिछले साल अक्टूबर माह में उसके मोबाइल फोन पर घर बैठे महीने में पंद्रह से बीस हजार की आमदनी होने संबंधी एक मैसेज आया। मैसेज का रिप्लाई करने के बाद एक शख्स ने उसे कॉल करते हुए अपना नाम डॉ उमर निवासी केरल बताते हुए जानकारी दी कि उनकी कंपनी के ऑनलाइन गेम को प्रमोट करना हो,जिसकी एवज में उसे कमीशन मिलेगा। विश्वास जीत लेने के बाद शख्स ने उसे एक करंट अकाउंट की आवश्यकता होने की बात कही, जिसके बाद उसने रिश्ते की बहन ईशा वर्मा के नाम पर रजिस्टर्ड फर्म ग्लोबल ट्रेडर्स एण्ड एक्सपोर्ट के नाम से बैंक में खाता खुलवाया,जिसके जानकारी उसने उमर को दे दी। आरोप है कि उसने तकनीकि दिक्कत आने की बात कहते हुए गेम के एक सप्ताह में लॉन्च होने की जानकारी देते हुए उसके बाद कमीशन मिलने की बात कही। कुछ दिन बाद उसके घर पहुंचे एक बैंककर्मी ने बताया कि उसके बैंक खाते में आए दिन गलत ट्रांजेक्शन आ रही है। कुछ ट्रांजेक्शन एनईएफटी माध्यम से विकास खण्डेरवा के अकाउंट में ट्रांसफर कर ली गई है। उसे माजरा समझ में आते देर न लगी,जब उसने डॉ.उमर से इस बाबत पूछा तब उसने गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चैहान ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रहे है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment