हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में हुई विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने मायके पक्ष की तरफ से दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि दहेज में कार व छह लाख रुपए की मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी की हत्या की गई है। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी के अनुसार मामले मे सुमन देवी निवासी निवासी घास मंडी का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी हिना की शादी पिछले वर्ष धीरवाली निवासी आकाश के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज में कार एवं छह लाख की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा था। मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी के साथ लगातार मारपीट की जा रही थी। बताया कि 17 मई को ससुराल पक्ष ने सूचना दी कि उनकी बेटी की तबीयत बिगड़ गई है, वह उसे लेकर सरकारी अस्पताल आए हैं। सरकारी अस्पताल से बेटी को हॉयर सेंटर रेफर कर दिया था। देहरादून में इलाज के दौरान 20 मई को बेटी की मौत हो गई थी। आरोप है कि दामाद ने उनकी बेटी की दहेज की खातिर हत्या की है। कोतवाली प्रभारी महेश जोशीे के अनुसार इस संबंध में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment