हरिद्वार। आम आदमी पार्टी हरिद्वार जोन की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने हरिद्वार महानगर अध्यक्ष पद पर अनिल सती,हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष पद पर संजू नारंग,रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष पद पर सुजीत गुप्ता, ज्वालापुर विधानसभा अध्यक्ष पद पर कुर्बान अली और लक्सर विधानसभा अध्यक्ष पद पर डा. यूसुफ को नियुक्त किया है। इस अवसर पर आप जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि जल्द ही जिला कार्यकरिणी का विस्तार कर जिला संगठन से लेकर विधानसभा स्तर पर मजबूत संगठन तैयार किया जाएगा। पार्टी का अगला लक्ष्य जिला पंचायत और अगले वर्ष होने वाले निकाय चुनाव में मजबूत दावेदारी करना है। इसे लेकर पार्टी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारी अनुभवी और सक्षम है और पूर्व में भी कई पदों पर रहते हुए इन्होंने पार्टी को गति देने का काम किया है। इनके अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment