हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत रोड़ीबेलवाला चैकी पुलिस ने शराब पीकर हुडदंग मचा रहे दिल्ली और हरियाणा के आठ युवकों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया। आरोपी युवक गंगा घाट पर हुक्का का भी इस्तेमाल कर रहे थे। डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर धर्मनगरी में ऑपरेशन मर्यादा अभियान जारी है। गंगा घाटों पर नशे की रोकथाम के लिए पुलिस जुटी हुई है। अभियान के तहत रोड़ीबेलवाला चैकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने सहकर्मियों के साथ गंगा किनारे हुक्का पी रहे पांच युवकों कमल,राजेंद्र निवासीगण गांव वजीराबाद दिल्ली,विजय जैन निवासी जामा मस्जिद दिल्ली,नरेश निवासी शंकर मार्ग दिल्ली,राजीव निवासी चावड़ी बाजार दिल्ली को पकड़ लिया। वहीं गंगा घाट पर ही शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे मनजीत, जिले सिंह और अनिल कुमार निवासीगण जगाधरी यमुनानगर हरियाणा को पकड़ लिया। चैकी प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment