हरिद्वार। हरिद्वार में परिवहन विभाग की टीम ने शंकराचार्य चैक पर निरीक्षण के दौरान भारत सरकार लिखे वाहन से सवारी ढोते वाहन को पकड़कर सीज कर दिया। जबकि दो अन्य बाहरी राज्य के प्राइवेट नंबर के वाहनों को भी यात्रियों के साथ पकड़ा गया है। इसके अतिरिक्त नौ अन्य वाहनों पर भी चालान की कार्रवाई की है। चारधाम में यात्रा के दौरान प्राईवेट नंबर के वाहनों का अवैध संचालन रोकने के लिए परिवहन विभाग ने टीम शनिवार को शंकराचार्य चैक तैनात रही। इस दौरान नगर निगम की ओर से भारत सरकार लिखा वाहन आता दिखाई दिया। जिसे परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने रोक लिया। चेकिंग करने पर वाहन के भीतर सवारियां पाई गईं। परिवहन कर अधिकारी भारत ने बताया कि पूछताछ में वाहन में बैठे कोलकाता निवासी सूप्रतिक सेन ने बताया कि उन्होंने इस वाहन को ऋषिकेश तक के लिए बुक किया है। परिवहन कर अधिकारी ने बताया कि वाहन को सीज कर दिया है। जबकि बाहरी राज्य से आए प्राइवेट नंबर के दो वाहनों पर भी सीज की कार्रवाई की है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment