हरिद्वार। गर्भवती महिला की दहेज उत्पीड़न के बाद हत्या करने के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने जिला पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद में धरना दिया। एएसपी रेखा यादव ने लोगों को शांत करते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण अपने घर वापस लौट गए। सोमवार दोपहर बुक्कनपुर निवासी सैकड़ो लोग ट्रैक्टर ट्रॉली एंव निजी वाहनों से एसएसपी कार्यालय रोशनाबाद पहुचे। सत्यपाल सिंह पुत्र बाबूराम का आरोप है कि उसकी बहन की शादी वर्ष 2020 में टांडामहेतोली कोतवाली लक्सर निवासी सचिन पुत्र दीपचंद के साथ हिंदुरीति रिवाज से हुई थी। आरोप है कि आए दिन दहेज के कारण उसकी बहन को शारारिक एंव मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। इससे उनके बीच कई बार झगड़े हुए। गांव के मौजीज लोगों ने उनमें सुलह तक कराई। आरोप है कि 19 जून की शाम ससुराल पक्ष के लोगों ने एक राय होकर उसकी बहन का गला घोट कर जान से मार दिया। उसकी बहन तीन माह की गर्भवती थी। अपर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने कहा कि संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बावजूद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर जगबीर सिंह,मैनपाल,अनिल कुमार,लाखन सिंह,सूरत सिंह,राजेंद्र,ऋषिपाल,पवन,दारा सिंह, जगदीश,मतलब,मेहताब,महबूब,मोहब्बत,जमील,राजेश,रेशों,कृष्णा,सुंदरी,शिक्षा,कैलासों,चंद्रकली,जग रोशनी,सविता,हुक्मों,बाला,उषा,आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment