हरिद्वार। कनखल स्थित हरेराम आश्रम के परामध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज ने श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सदैव सत्य की राह पर चलना चाहिए। सत्य की राह पर चलने वालों पर ईश्वरीय कृपा सदैव बनी रहती है। जिससे जीवन सुखमय व्यतीत होता है और परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। स्वामी कपिल मुनि महाराज ने कहा कि सदैव परमार्थ के लिए प्रत्यनशील रहने वाले संत महापुरूष भक्तों का मार्गदर्शन कर उनके कल्याण का मार्ग प्रशस्त करते हैं। संत महापुरूषों के सानिध्य में भक्त को ज्ञान की प्राप्ति होती है। जिससे वह सद्मार्ग पर चलते हुए समाज कल्याण में योगदान करते हैं। उन्होंने कहा कि मां गंगा देश का गौरव व करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बिन्दु है। देश विदेश से प्रतिवर्ष लाखों लोग गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आते हैं। गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को गंगा की स्वच्छता, निर्मलता व अविरलता के प्रति सतर्क रहना चाहिए। किसी भी प्रकार की गंदगी गंगा में ना डालें। गंगा तटों पर भी स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें और दूसरों को भी गंगा स्वच्छता के लिए प्रेरित करें। स्वामी कृष्ण मुनि महाराज ने कहा कि उत्तराखण्ड देव भूमि है। उत्तराखण्ड के कण-कण में देवों का वास है। जन-जन की आराध्या मां गंगा का उद्गम उत्तराखण्ड से होता है। पवित्र चारों धाम उत्तराखण्ड में स्थित हैं। इसलिए श्रद्धालु भक्तों का कर्तव्य है धार्मिक स्थानों की पवित्रता व मर्यादा बनाए रखने में योगदान करें। इस अवसर पर महंत केशव मुनि, महंत गोविंददास, महंत उमेश मुनि, महंत स्वामी परमेश्वर मुनि, नीलांबर खर्कवाल, भाजपा नेत्री अनीता शर्मा, प्रो.प्रेमचंद शास्त्री, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment