हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने जीजा पर छेड़छाड़ और अन्य परिजनों पर गाली-गलौज, मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर छह नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। महिला का आरोप है कि बीते माह 26 मई की रात उसका जीजा नशे में उसके घर में घुस आया और अश्लील हरकतें करने लगा। जब शोर मचाया तो जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। आरोप है कि दूसरे दिन रात के समय हाथ में कैंची और साथी लोकेश और चार अज्ञात युवकों को लेकर फिर घर मे घुस आया। गालीगलौज करते हुए मारपीट कर दी। आरोप है कि सिडकुल पुलिस एवं एसएसपी को मामले में शिकायत की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थक हारकर उसने कोर्ट की शरण ली। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि महिला की शिकायत पर महावीर, मैना पत्नी महावीर, सौरभ, रुचि, काजल और लोकेश निवासीगण रावली महदूद और चार अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment