हरिद्वार। मुरादाबाद मण्डल रेल प्रबंधक अजय नन्दन गुरुवार को रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक ली। बैठक में सदस्यों ने यात्रियों की सुविधाओं और समस्याओं पर सुझाव दिए। मण्डल रेल प्रबंधक ने सुझावों और समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। बैठक में सदस्यों से रेलवे के विकास कार्यों, यात्री सुविधाओं के विस्तार, राजस्व जुटाने में अपनी ओर से सार्थक प्रयास कर सहयोग करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस दौरान मण्डल रेल प्रबंधक अजय नन्दन ने मुरादाबाद मण्डल में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों,गतिविधियों और यात्रीयों की सुविधाओं की जानकारी दी। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि पटरियों का उचित मेंटिनेंस,सिग्नल व्यवस्था को अधिक मजबूत बनाने के उपाय किए जा रहे हैं। मुरादाबाद रेल प्रशासन यात्रियों को सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। मालगाड़ियों तथा पार्सल गाड़ियों का संचालन पूरी क्षमता से किया जा रहा है। बैठक में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह,वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक सुधीर कुमार,वरिष्ठ मण्डल अभियंता (समन्वय) परितोष गौतम,मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अंजू सिंह आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment