हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त चाकू मारकर दो युवकों को घायल कर देने के मामले मे मुख्य आरोपी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य नामजद आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्रतार आरोपी नाबालिग है और 12वीं का छात्र है। उधर, जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती घायल युवकों की हालत स्थिर बनी हुई है। तीन दिन पूर्व कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर और जमालपुर कलां के रहने वाले दो युवा गुटों के बीच भेल के सेक्टर एक क्षेत्र में विवाद हुआ था। उस वक्त दोनों गुट वहां से चले गए थे लेकिन भेल स्टेडियम के पास हुए फिर से हुए विवाद में दोनों गुट भिड़ गए थे। एक गुट में शामिल रहे नाबालिग छात्र ने दूसरे गुट के आयुष और करन के पेट में चाकू घोंपकर घायल कर दिया था। घायल युवकों को जौलीग्रांट के हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में सामने आया था कि दोनों गुटों में एक लड़की को लेकर झगड़ा हुआ था। घायल आयुष के पिता प्रवीण कुमार एडवोकेट ने इस संबंध में मुख्य आरोपी नाबालिग, वीशू, सहज और मोनू के खिलाफ कातिलाना हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। रानीपुर कोतवाल अमर चंद शर्मा के अनुसार आरोपी नाबालिग छात्र को पकड़ लिया है। जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment