हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त चाकू मारकर दो युवकों को घायल कर देने के मामले मे मुख्य आरोपी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य नामजद आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्रतार आरोपी नाबालिग है और 12वीं का छात्र है। उधर, जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती घायल युवकों की हालत स्थिर बनी हुई है। तीन दिन पूर्व कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर और जमालपुर कलां के रहने वाले दो युवा गुटों के बीच भेल के सेक्टर एक क्षेत्र में विवाद हुआ था। उस वक्त दोनों गुट वहां से चले गए थे लेकिन भेल स्टेडियम के पास हुए फिर से हुए विवाद में दोनों गुट भिड़ गए थे। एक गुट में शामिल रहे नाबालिग छात्र ने दूसरे गुट के आयुष और करन के पेट में चाकू घोंपकर घायल कर दिया था। घायल युवकों को जौलीग्रांट के हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में सामने आया था कि दोनों गुटों में एक लड़की को लेकर झगड़ा हुआ था। घायल आयुष के पिता प्रवीण कुमार एडवोकेट ने इस संबंध में मुख्य आरोपी नाबालिग, वीशू, सहज और मोनू के खिलाफ कातिलाना हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। रानीपुर कोतवाल अमर चंद शर्मा के अनुसार आरोपी नाबालिग छात्र को पकड़ लिया है। जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment