हरिद्वार। डॉ0हिमांशु द्विवेदी- भेल ने वर्षाे से खाली पड़ी दुकानों के टेंडर निकाल तो दिय पर अंतिम तारीख 19 जुलाई तक किसी ने भी एक भी टेंडर नहीं भरा। इस पर टेंडर भरने के अंतिम तिथि तक एक भी टेंडर न मिलने की दशा मे भेल प्रबंधिका ने टेंडर भरने की तिथि 29 जुलाई तक बढ़ा दी है। और टेंडर खोलने की तिथि 30 जुलाई ही है। 20 वर्ष पूर्व तीन चार दुकानों के टेंडर किये गए थे। जो व्यापार न चलने के कारण बंद हो चुकी थी और दुकाने छोड़ व्यापारी चले गए थे ।वहीं जिन दुकानों का टेंडर निकाला गया है उन दुकानों की हालत जर्जर है और जिन दुकानों की छत का टेंडर निकाला गया वह 44 वर्ष पुरानी दुकाने है। एक व्यापारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिन दुकानों की छत भेल किराये पर उठाना चाहता है उसको भेल के सिविल विभाग ने दो मंजिल निर्माण के योग्य नही माना था। फिर अब दो मंजिल निर्माण के कीअ कैसे योग्य हो गई।भेल की माली हालत किसी से छिपी नही है। भेल अपनी दुकानों की मरम्मत भी वर्षाे से नही कर रहा है।इसी कारण दुकानों की हालत जर्जर हो चली है। भेल ने मोबाइल टावर, एटीएम एवं 21दुकानों के साथ साथ एक रूफ रेस्टोरेंट का भी टेंडर निकाला है।बताते चलें कि भेल की उपनगरी मे अधिकांश मकान खाली पड़े है। और कर्मचारिओं की संख्या भी अब सीमित हो चली है जिस कारण भेल के दुकानों के व्यापार मे भारी गिरावट आई है। इस कारण कुछ दुकानदारों ने लंबे समय तक किराया न देते हुए दुकाने छोड़ दी ओर कुछ छोड़ने की योजना बना रहे हैं। इस बावत जब भेल के व्यापारियों से बात हुई तो उन्होंने बताया कि भेल मे घटती कर्मचारिओं की संख्या ही मुख्य कारण है। वहीं जिन दुकानों का टेंडर किया गया है वह काफी समय से बंद रहने के कारण जर्जर भी हो चली है। वहीं भविष्य मे भेल दुकानदारों के साथ नया अनुबंध करने की योजना बना रहा है। जिसके तहत दुकानों का किराया चार से पांच गुना तक बढ़ाया जा सकता है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment