हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कांवड़ मेले को लेकर जनपद के सभी विभागों में कर्मचारियों के तबादलों पर 26 जुलाई तक रोक लगा दी है। अब कावड़ मेला संपन्न होने के बाद ही कर्मचारियों के तबादले हो पाएंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी की ओर से समस्त विभागों के अधिकारियों को पत्र भेजकर आदेशित किया गया है। आठ जुलाई को जनपद की तहसीलों में छह रजिस्ट्रार कानूनगो के स्थानांतरण किए गए थे। 14 लेखपालों के स्थानांतरण जनपद की एक तहसील से दूसरी तहसील में किए गए थे। जिला प्रशासन की ओर से रमेश प्रसाद,राजेश कुमार,अमरीश शर्मा, सुरेंद्र कुमार,सतीश कुमार, विजेंद्र कुमार रजिस्ट्रार कानूनगो का स्थानांतरण जनपद की एक तहसील से दूसरी तहसील में किया गया था। इसी प्रकार अनिल कुडियाल, नवीन त्यागी,बिजेंद्र गिरी,सुनील कुमार,रामनाथ,पंकज कुमार,सुभाषचंद, दीपक, उमासुतम,रविकांत,अवनीश कुमार,गोविंद सिंह,मौ.जुबैर,शाहिद हसन सहित 14 लेखपालों के तबादले एक तहसील से दूसरी तहसील में किए गए थे। लेकिन कांवड़ मेले के चलते जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने सभी तबादलों पर रोक लगाते हुए अधिकारियों को स्थानांतरित किए गए कर्मचारियों को कार्य मुक्त न करने के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे के अनुसार कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद में होने वाले सभी कर्मचारियों के स्थानांतरण पर 26 जुलाई तक रोक लगाई गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment