हरिद्वार। कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार में शिवभक्त कावड़ियों ने शहर में जगह-जगह खाली पड़े स्थानों पर कब्जा किया हुआ है। साथ ही धर्मनगरी हरिद्वार में बड़ी संख्या में शिवभक्त गंगा जल लेने हरिद्वार पहुंच रहे है। डाक कांवड़ में शिवभक्त वाहनों पर हरिद्वार पहुंच रहे है। कार, बाइक, ट्रैक्टर, ट्रक आदि वाहनों पर सवार होकर शिवभक्तों के आवागमन का सिलसिला जारी है। इस कारण भगवानपुर और बहादराबाद टोल प्लाजा को आवागमन के लिए फ्री कर दिया गया हैं। डाक कांवड़ियों के वाहनों की बड़ी संख्या को देखते हुए जिले के आगामी 26 जुलाई तक टोल प्लाजा फ्री रहेंगे। वर्तमान में दोनों टोल प्लाजा पर कांवड़ियों का कब्जा हो गया है। दिन भर कांवड़िये टोल प्लाजा पर आराम करते नजर आ रहे हैं। डीएम विनय शंकर पांडे ने बताया कि कावड़ियों की सुविधा के लिए शासन-प्रशासन ने 26 तारीख तक टोल फ्री करने का निर्णय लिया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment