हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर ने ज्वालापुर में नशीले इंजेक्शन बेचने निकले चोरी के आरोपी को धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से 31 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला है कि वह क्षेत्र में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि उपनिरीक्षक महिपाल सिंह एक टीम के साथ गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर साइकिल पर कुछ नशीले इंजेक्शन लेकर रानीपुर झाल की ओर से आ रहा है। जिस पर उपनिरीक्षक महिपाल सिंह ने टीम को साथ लेकर आरोपी को नहर पटरी रेगुलेटर पुल के पास से पकड़ लिया। उसने अपना नाम मनीष मित्तल निवासी कुमार गली मोहल्ला चौहानान ज्वालापुर बताया। उसके कब्जे से 31 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती को भी बुलाया गया। बरामद इंजेक्शन प्रतिबंधित व नशे के होने की पुष्टि हुई। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल रोहित, वीरेंद्र चौहान, पंकज शर्मा शामिल रहे। पुलिस को मालूम हुआ कि आरोपी ने क्षेत्र में कई चोरियों की घटनाओं को अंजाम दिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment