हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त उप जिलाधिकारियों से पीएमकिसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत कृषक के भू अभिलेखों को पी एम किसान पोर्टल पर अधतन किए जाने की समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया की जनपद के कुल 134194 कृषकों के सापेक् 61115 कृषक का भू अभिलेख डेटा पोर्टल में अधतन किया जा चुका है तथा तहसील द्वारा शेष बचे हुए कृषकों के भू अभिलेखों को अंकित किए जाने हेतु कार्यवाही गतिमान है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियों को बैठक में निर्देशित किया गया कि अपनी-अपनी तहसील से सम्बंधित अवशेष कृषकों के भू अभिलेख डेटा मुख्य कृषि अधिकारी को उपलब्ध करना कराना सुनिस्चित करे,ताकि इस कार्य हेतु निर्धारित अंतिम तिथि 31 जुलाई तक जनपद के समस्त कृषकों के भू अभिलेख डेटा को पोर्टल में अधतन किया जा सके। साथ ही समस्त उपजिलाधिकारी एवं मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि ऐसे कृषक,जो पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी कृषक है,उनका मिशन मोड में ईकेवाईसी हेतु वयापक प्रचार प्रसार करते हुए 31 जुलाई तक कृषकों का जनसेवा केंद्र के माध्यम से ईकेवाईसी कराना सुनिश्चित करे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बी एस बुदियाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment