हरिद्वार। पंचक खत्म होने से पहले धर्मनगरी में लाखों की संख्या में कांवड़िए पहुंच गए हैं। धर्मनगरी कांवड़ियों के रंग में रंगी दिखाई दे रही है। हरकी पैड़ी के आसपास बाजारों में भोले के जयकारों के साथ ही भगवा रंग पहने कांवड़िए ही नजर आए। मंगलवार शाम को हरियाणा से कांवड़ियों के ग्रुप धर्मनगरी पहुंच गए हैं। जिला प्रशासन के मुताबिक मंगलवार को 18 लाख कांवड़िए हरिद्वार पहुंचे। बुधवार को पंचक खत्म हो रहे हैं। जिसके बाद धर्मनगरी में भारी भीड़ बढ़ने शुरू हो जाएगी। मंगलवार देर शाम को लाखों कांवड़िए हरिद्वार पहुंचे और उन्होंने हरकी पैड़ी समेत आसपास के बाजारों में जमकर खरीदारी की। डाक कांवड़ लेकर आए लोगों के वाहन पुलिस ने बैरागी में पार्क कराए, जबकि कुछ वाहनों को उत्तरी हरिद्वार स्थित पंतदीप पार्किंग में लाया गया था। कांवड़ बाजार में भी जमकर भीड़ दिखाई दी। हरकी पैड़ी गंगा आरती में कावड़ियों की भीड़ दिखाई दी। कांवड़ सेल के प्रभारी बीएल भारती ने बताया कि देर शाम तक 18 लाख कांवड़िए हरिद्वार पहुंचे। बताया कि अभी तक 48.70 लाख कांवड़िए धर्मनगरी से अपने गंतव्य को रवाना हो चुके है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment