हरिद्वार। कॉवड़ मेले के दौरान जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद पालन नही करने वाले ऑटो,ई-रिक्शा चालको के खिलाफ परिवहन विभाग ने कारवाई शुरू कर दी है। परिवहन विभाग की टीम ने रेट लिस्ट न लगाने वाले और ओवर रेटिंग और लोडिंग करने वाले ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। एआरटीओ ने बताया कि दो दिन की कार्रवाई में 27 ई-रिक्शाओं को सीज किया है,जबकि 47 ई-रिक्शाओं का चालान भी किया गया है। कांवड़ यात्रा में अन्य राज्यों से आने वाले कांवड़ियों से कोई व्यवसायिक वाहन चालक तय किराए से अधिक किराया न वसूले इसके लिए कांवड़ यात्रा से पूर्व ही सभी व्यवसायिक वाहन चालकों को अपने वाहन पर रेट लिस्ट लगाने के दिशा निर्देश दिए थे। साथ ही ओवर लोडिंग न करने की भी सख्त हिदायत दी गयी थी। परिवहन विभाग ने सोमवार और मंगलवार को ई-रिक्शा पर रेट लिस्ट न लगाने वाले, ओवर रेटिंग, ओवर लोडिंग और फिटनेस सार्टिफिकेट न होने वाली ई-रिक्शाओं के खिलाफ अभियान चलाया। एआरटीओ रश्मि पंत ने बताया कि दो दिन में रेट लिस्ट न लगाने वाले, ओवर रेटिंग, ओवर लोडिंग और फिटनेस सार्टिफिकेट न होने वाली ई-रिक्शाओं के खिलाफ विभाग की टीम ने कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि दो दिन में 74 ई-रिक्शाओं के खिलाफ कार्रवाई की गयी। जिसमें चालान और सीज दोनों की कार्रवाई शामिल है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment