हरिद्वार। वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाडी शंकर खन्ना का आज सुबह करीब 7 बजे हृदयाघात से निधन हो गया वे 57 वर्ष के थे उनका अंतिम संस्कार कल शनिवार की सुबह 9 बजे कनखल श्मशान घाट में किया जाएगा उनके निधन की खबर मिलते ही खेल प्रेमियों में शोक की लहर दौड गई। शंकर खन्ना कनखल के रहने वाले थे और वे श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल के छात्र रहे। उन्होंने प्रयागराज इलाहाबाद स्थित राष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स कॉलेज,म्यो हाल,प्रयागराज से वॉलीबॉल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त किया था उन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया वे उत्तर प्रदेश की स्कूल वॉलीबॉल जूनियर टीम के कप्तान भी रहे। उन्होंने वॉलीबॉल की विभिन्न प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर कई बार स्वर्ण पदक हासिल किए। शंकर खन्ना वरिष्ठ पत्रकार मनोज खन्ना के बडे भाई थे, शंकर खन्ना के बड भाई अरुण खन्ना पिंकी ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार शनिवार को सुबह 9बजे कनखल श्मशान घाट में किया जाएगा। शंकर खन्ना के सुपुत्र डॉक्टर विनायक खन्ना उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के बागेश्वर में राजकीय चिकित्सक हैं। शंकर खन्ना के निधन पर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन, जूडो कराटे एसोसिएशन, जिला वूशु एसोसिएशन, क्रिकेट एसोसिएशन,टेबल टेनिस एसोसिएशन,प्रेस क्लब हरिद्वार,श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब के पदाधिकारियों तथा श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता और प्रबंधक सतपाल ब्रह्मचारी समेत कई संस्थाओं ने गहरी संवेदनाएं प्रकट की है।
Comments
Post a Comment