हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कांवड़ यात्रा में आने वाले सभी शिव भक्तों से आवाह्न करते हुए कहा कि सभी शिव भक्तों को तीर्थनगरी की आबोहवा को पवित्र और प्रदूषण मुक्त रखने के लिए अपने साथ एक पौधा लाकर तीर्थनगरी के किसी भी क्षेत्र में पौधारोपण अवश्य करना चाहिए जिससे आने वाले समय में तीर्थनगरी में बढ़ते श्रद्धालु भक्तों की भीड़ को स्वच्छ वातावरण, स्वच्छ वायु मिल सके। श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि तीर्थनगरी हरिद्वार में मां गंगा, मां मनसा देवी और मां चंडी देवी में प्रत्येक वर्ष श्रद्धालु भक्तों की आस्था और विश्वास बढ़ता जा रहा है जिससे हरिद्वार में श्रद्धालु भक्तों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। श्रद्धालु भक्तों का अब हर समय आना जाना लगाता रहता है उसके दृष्टिगत हम सभी श्रद्धालु भक्तों को तीर्थनगरी को पवित्र और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए जिससे तीर्थनगरी हरिद्वार का प्रदूषण समाप्त हो सके और पवित्रता को कायम रखा जा सके। उन्होंने कहा कि पौधारोपण से आने वाली पीढ़ी को फल फूल स्वच्छ जल वायु प्राप्त हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि तीर्थों की पवित्रता को कायम रखने में श्रद्धालु भक्तों की अहम भूमिका होती है हमें अपने पवित्र तीर्थ स्थलों की मान मर्यादा को बनाए रखना चाहिए।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment