हरिद्वार। कांवड़ मेला समापन के बाद अब नगर मे सफाई व्यवस्था को चुस्त करने के लिए नगर निगम प्रशासन पूरी तरह से एक्शन मे हैं। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने खुद ही इस सफाई अभियान की कमान संभाल ली है। मंगलवार को शहर की स्वच्छता के लिए नगर निगम की टीम ने भीड़ कम होते ही गंगा घाट एवं अन्य क्षेत्रों पर पसरी गंदगी को साफ करने के लिए बड़े स्तर सफाई अभियान शुरू कर दिया है। ज्ञात रहे कि पिछले करीब 14 दिन चली कांवड़ मेला के दौरान करोड़ों की संख्या में कांविड़ए हरिद्वार पहुंचे और पुण्यलाभ कमाते हुए गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए, लेकिन ये कांवड़िये गंगा घाटों पर गंदगी के अंबार छोड़ गए। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने कांवड़ मेले के बाद सफाई अभियान को शुरू करने के लिए सोमवार शाम को ही कार्ययोजना तैयार कर ली थी। नगर आयुक्त ने सोमवार को सफाई निरीक्षकों के साथ बैठक की थी। नगर आयुक्त ने मेला क्षेत्र में चलाए जाने वाले सफाई अभियान के लिए संबंधित सफाई निरीक्षकों एवं सफाई नायकों को दिशा निर्देश जारी कर विशेष सफाई अभियान के लिए निगम क्षेत्र को 15 सेक्टरों में विभाजित किया था। प्रत्येक सेक्टर में 25 कर्मचारी प्रत्येक पाली में तैनात करने के आदेश दिए भी सोमवार को ही दे दिए थे। नगर आयुक्त ने बताया कि कांवड़ यात्रा के अंतिम दिन सुबह से दोपहर तक भी काफी संख्या में कांवड़ियों के शहर में मौजूद रहने के कारण सफाई अभियान शाम पांच बजे आरंभ किया गया। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि यह सफाई अभियान तीन दिन तक जारी रहेगा। सफाई के बाद कीटनाशक दवाई के छिड़काव और फॉगिंग का कार्य भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सफाई अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्य स्थल पर मौजूद रहकर सफाई अभियान को जल्द खत्म कर नगर निगम क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले कांवड़ मेला क्षेत्र को स्वच्छ करना है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment