हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्रांगर्त सुमन नगर में गुलदार द्वारा कुत्ते पर हमला करने का वीड़ियो वायरल होने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। गुलद्वारा द्वारा कुत्ते पर हमले यह वीडियो सुमन नगर स्थित एक मार्ट के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। घटना रात नौ बजे के आसपास की बतायी जा रही है। जिस समय की घटना है उस समय मार्ट खुला हुआ था और एक ग्राहक अंदर मौजूद था। कुत्ते के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्राहक बाहर निकला तो कुछ नजर नहीं आया। लेकिन जब मार्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गयी तो एक गुलदार कुत्ते पर हमला कर पकड़ने की कोशिश करता दिखाई दिया। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस प्रकार कुत्ता गुलदार की पकड़ से बचने में कामयाब होता है। सुमन नगर क्षेत्र जंगल से सटा हुआ है और अभी वहां आबादी भी कम है। ऐसे में क्षेत्र में गुलदार की दस्तक से लोगों में डर का माहौल है। रात के समय लोग घर से निकलते हुए डरने लगे हैं। गौरतलब है कि शिकार की तलाश में जंगली जानवरों के आबादी का रूख करने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। खासतौर पर वन क्षेत्र से सटे इलाकों में जंगली जानवरों के विचरण करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में मनसा देवी पर्वतमाला से सटे भूरे की खोल से एक गुलदार को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया था।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment