हरिद्वार। सडकों पर हुए अतिक्रमण को लेकर पुलिस और प्रशासन की टीमें दूसरे दिन भी सडकों पर उतरी। इस दौरान जेसीबी की मदद से नालों के बाहर हुए अतिक्रमण को नगर निगम और प्रशासन ने जब्त किया। शुक्रवार को शिवमूर्ति से हरकी पैडी के बीच अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इस दौरान सडक और फुटपाथ पर रखा गया सामान भी जब्त किया गया। पुलिस और प्रशासन का अमला पूरी तैयारियों के साथ सडकों पर उतर अतिक्रमण के खिलाफ काफी सख्ती दिखाई। सडक पर रखे सामान को कई जगह पर उठाने को लेकर निगम कर्मियों और दुकानदारों की नोकझोंक भी हुईं। लेकिन पुलिसबल को देखते कोई विरोध नहीं कर पाया। लोगों ने पुलिस टीम को देखकर पहले ही अपना अतिक्रमण हटा लिया था। कई जगह दुकानें तक बंद कर दी थी। सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी शेखर सुयाल, नगरायुक्त दयानंद सरस्वती शिवमूर्ति पर पहुंचे। यहां पर रेलवे स्टेशन की दीवार के किनारे नाले के ऊपर किए गए अतिक्रमण को हटवाना शुरू किया गया। इसके बाद पुरुषार्थी मार्किंट के बाहर कई ढाबों के संचालकों ने अपने काउंटर रखे हुए थे। टीम को देखते हुए काउंटरों को अंदर रखने लगे तो निगम कर्मियों ने इस काउंटरों को उठाकर ट्रैक्टर-ट्राली में डाल लिया और ले गए। नाले के बाहर आ रहे तीन शेड को जेसीबी की मदद से तोडा गया। ढाबों के बाहर सडक पर रखे तंदूरों को भी बुलडोजर से तोडा गया। अतिक्रमण हटाओ टीम को देखकर दुकानदारों में खलबली मच गई और वह सडक पर रखे अपने सामान को दुकानों के अंदर रखने लगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment