हरिद्वार। सडकों पर हुए अतिक्रमण को लेकर पुलिस और प्रशासन की टीमें दूसरे दिन भी सडकों पर उतरी। इस दौरान जेसीबी की मदद से नालों के बाहर हुए अतिक्रमण को नगर निगम और प्रशासन ने जब्त किया। शुक्रवार को शिवमूर्ति से हरकी पैडी के बीच अतिक्रमण अभियान चलाया गया। इस दौरान सडक और फुटपाथ पर रखा गया सामान भी जब्त किया गया। पुलिस और प्रशासन का अमला पूरी तैयारियों के साथ सडकों पर उतर अतिक्रमण के खिलाफ काफी सख्ती दिखाई। सडक पर रखे सामान को कई जगह पर उठाने को लेकर निगम कर्मियों और दुकानदारों की नोकझोंक भी हुईं। लेकिन पुलिसबल को देखते कोई विरोध नहीं कर पाया। लोगों ने पुलिस टीम को देखकर पहले ही अपना अतिक्रमण हटा लिया था। कई जगह दुकानें तक बंद कर दी थी। सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी शेखर सुयाल, नगरायुक्त दयानंद सरस्वती शिवमूर्ति पर पहुंचे। यहां पर रेलवे स्टेशन की दीवार के किनारे नाले के ऊपर किए गए अतिक्रमण को हटवाना शुरू किया गया। इसके बाद पुरुषार्थी मार्किंट के बाहर कई ढाबों के संचालकों ने अपने काउंटर रखे हुए थे। टीम को देखते हुए काउंटरों को अंदर रखने लगे तो निगम कर्मियों ने इस काउंटरों को उठाकर ट्रैक्टर-ट्राली में डाल लिया और ले गए। नाले के बाहर आ रहे तीन शेड को जेसीबी की मदद से तोडा गया। ढाबों के बाहर सडक पर रखे तंदूरों को भी बुलडोजर से तोडा गया। अतिक्रमण हटाओ टीम को देखकर दुकानदारों में खलबली मच गई और वह सडक पर रखे अपने सामान को दुकानों के अंदर रखने लगे।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment