हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र की एक कालोनी में महिला ने अपने पति पर वेश्यावृत्ति कराने और चार वर्षीय बेटी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। महिला का आरोप है कि उसका पति उसको नशे के इंजेक्शन देकर वेश्यावृत्ति कराता है। आरोप लगाया कि वेश्यावृत्ति न करने पर कमरे में बंद कर मारपीट की जाती थी। मानसिक उत्पीड़न किया जाता है। इस संबंध में सिडकुल थाना पुलिस और एसएसपी को दो जुलाई में लिखित शिकायत दी गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थक-हारकर महिला को कोर्ट की शरण लेनी पड़ी।थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 323, 328, 342, 506, 370(3) 376 (क)(ख) आईपीसी और 3 कध्4 (2) पोक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment