हरिद्वार। पुरुषार्थ आश्रम के अध्यक्ष महामनीषी निरंजन स्वामी महाराज ने कहा है कि देश और दुनिया में भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने में संत महापुरुषों की अहम भूमिका है और संत परंपरा पूरे विश्व में भारत को महान बनाती है। भारत माता पुरम स्थित श्री पुरुषार्थ आश्रम में नीदरलैंड से पधारे लॉर्ड शिवा हिंदू टेंपल के अध्यक्ष पंडित अवि शर्मा के स्वागत समारोह में श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए निरंजन स्वामी महाराज ने कहा कि देश विदेश में धर्म की पताका को फहराने में पंडित अवि शर्मा ने जो भूमिका निभाई है वह सराहनीय है। भारतीय सनातन धर्म के एंबेसडर के रूप में जगह जगह मंदिरों की स्थापना और भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म का प्रचार उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य है। लंदन और नीदरलैंड में भगवान शिव के मंदिर की स्थापना कर वहां भारतीय संस्कृति के पारंपरिक त्योहारों को मनाना संपूर्ण भारत वासियों के लिए गर्व की बात है। लॉर्ड शिवा टेंपल के अध्यक्ष पंडित अवि शर्मा ने बताया कि नीदरलैंड लंदन बेल्जियम पोलैंड सहित संपूर्ण यूरोप में वह धार्मिक यात्रा कर चुके हैं। समाज में सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार हो और प्रत्येक राष्ट्र में नैतिक भावनाओं की जागृति के लिए धार्मिक यात्रा के माध्यम से सद्भावना का संदेश दिया जाता है। भारत अनेकता में एकता का स्वरूप दर्शाता है और सनातन धर्म शांति प्रिय धर्म है जो प्रत्येक जगत के वासी को शांति प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है। यही भावना हमारे भारत को महान बनाती है। विदेश में हिंदू देवी देवताओं के मंदिरों का निर्माण कर धर्म की अलख को जगाने से मन में आनंद की अनुभूति होती है और समाज को एकता के सूत्र में पिरोया जा सकता है। उन्होंने संत समाज को आमंत्रित किया है और कहा कि वह चाहते हैं हरिद्वार का संत समाज विदेश जाकर भारतीय संस्कृति और सनातन परंपराओं का ज्ञान श्रद्धालु भक्तों को कराएं और समस्त विश्व में धर्म एवं संस्कृति की भावना जागृत हो यही उनके जीवन का मूल उद्देश्य है।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment