हरिद्वार। अपने परिवार के साथ मनसा देवी मंदिर में दर्शन के लिए आए पुलिस क्षेत्राधिकारी की जेब चोर ने काट दी। सीओ की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच में सामने आया है कि चोर कांवड़िए के भेष में था। सीओ ऊधमसिंह नगर में तैनात हैं। नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत के अनुसार आशीष भारद्वाज पुलिस उपाधीक्षक ऊधमसिंह नगर ने शिकायत देकर बताया कि वह 18 जुलाई को मनसा देवी मंदिर में परिवार के साथ दर्शन करने के लिए आए थे। दर्शन करने के बाद जब वह मंदिर प्रागंण के अंदर चामुंडा माता के पास स्थित कचनार के वृक्ष में धागा बांध रहे थे, तभी उनकी जेब में रखा पर्स चोरी कर एक युवक भागने लगा। जिस पर सीओ ने उसका पीछा किया तो वह भीड़ होने के कारण हाथ नहीं आ पाया। बाद में सीसीटीवी की फुटेज चेक की गई तो आरोपी जेब से पर्स निकालते हुए नजर आया। सीओ के मुताबिक पर्स में 8200 रुपये की नगदी, एटीएम, पुलिस आई कार्ड, डीएल और अन्य कार्ड मौजूद थे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment