हरिद्वार। पति से तलाक लेने के बाद निकाह का झांसा देकर एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर रानीपुर पुलिस ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में रानीपुर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसका निकाह पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर निवासी व्यक्ति से हुआ था। उसका पति शहर से बाहर नौकरी करता था, इसी दौरान उसकी नजदीकी पड़ोसी युवक से हो गई। आरोप है कि इमरान ने उसे बहला फुसला कर पति से तलाक लेने की बात कही, जिसके बाद उसने निकाह का झांसा देकर उसे रुड़की और नजीबाबाद के होटलों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं उसके मायके आकर भी वह दुष्कर्म करता रहा। पति से तलाक लेने के बाद इमरान ने कई लाख की रकम भी उससे ऐंठ ली। जब उसने निकाह के लिए दबाव बनाया तब उसके साथ गाली गलौच करते हुए हत्या की धमकी दी गई। उसे निकाह से इंकार कर दिया। रानीपुर कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि आरोपी इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment