हरिद्वार। हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर पंतद्वीप के निकट बिजली के नंगे तार की चपेट में आकर एक कांवड़िए की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।घटना वीआईपी गंगा घाट के पास विशाल शिवमूर्ति कैंपस की है। रविवार देर रात 108 एम्बुलेंस के कर्मचारी नीरज और प्रसाद को कंट्रोल रूम ने एक कावड़िए को करंट लगने की सूचना दी। जैसे-तैसे एम्बुलेंस कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन भीड़ के चलते कांवड़िए को जिला अस्पताल ले जाने में वक्त गुजरने के चलते उसे मृत घोषित कर दिया गया। सामने आया कि कांवड़िए बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गया था, जिसे करंट का जबरदस्त झटका लगा था। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि कांवड़िए की पहचान आजाद (25) निवासी रोहतक हरियाणा के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment