हरिद्वार। डॉक्टर डे के अवसर पर जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ.संदीप टंडन को सीएमओ ने सर्वश्रेष्ठ चिकित्सक के रूप में सम्मानित किया। सीएमओ ने कहा कि डॉ. संदीप टंडन का अपने मरीजों की समपर्ण ही चिकित्सक को भगवान की संज्ञा दिलाता है। जिला अस्पताल में डॉक्टर डे के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीएमओ डॉ.कुमार खगेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमओ ने कहा कि चिकित्सक को धरती पर भगवान के रूप में देखा जाता है। बीमार व्यक्ति और उसके परिवार के लोग चिकित्सक के पास एक उम्मीद लेकर पहुंचते हैं। इसलिए चिकित्सक का भी फर्ज है कि वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरे। कार्यक्रम में जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. संदीप टंडन को जिला अस्पताल के सर्वश्रेष्ठ चिकित्सक के रूप में सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला अस्पताल के पीएमएस सीपी रतुडी,वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.चंदन मिश्रा, डॉ.सुब्रत अरोडा,डॉ.शशिकांत, डॉ.संजय त्यागी,डॉ. निष्ठा अरोडा,डॉ. सोनी, डॉ.आरवी सिंह,डॉ.जितेन जंगपांगी मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment