हरिद्वार। अटल बिहरी बाजपेयी राज्य अतिथि गृह के व्यवस्थाधिकारी गिरधर प्रसाद बहुगुणा ने जनपद हरिद्वार के समस्त विभागाध्यक्षों,कार्यालयाधीक्षकों को अवगत कराते हुये बताया है कि राज्य सरकार द्वारा राज्यहित में शासकीय,विभागीय बैठकों को सरकारी भवनों में कराये जाने का निर्णय लिया गया है,उसी के अनुपालन में यह ज्ञातव्य है कि अटल बिहारी वाजपेयी राज्य अतिथि गृह मायापुर में विभागीय बैठकों के आयोजन हेतु 60 कुर्सियो का बैठक कक्ष निर्मित है,जिसका किराया मात्र 500.00(पाँच सौ रूपये) उत्तराखण्ड शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। अतिथि गृह के बैठक कक्ष में इस तरह के आयोजनों से राज्य सरकार को राजस्व की बचत होगी। व्यवस्थाधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि भविष्य में यदि कोई भी विभागीय बैठकों का आयोजन हरिद्वार में प्रस्तावित हो, तो कार्यालय के दूरभाष सं०-01334-220001 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।
Comments
Post a Comment