हरिद्वार। अटल बिहरी बाजपेयी राज्य अतिथि गृह के व्यवस्थाधिकारी गिरधर प्रसाद बहुगुणा ने जनपद हरिद्वार के समस्त विभागाध्यक्षों,कार्यालयाधीक्षकों को अवगत कराते हुये बताया है कि राज्य सरकार द्वारा राज्यहित में शासकीय,विभागीय बैठकों को सरकारी भवनों में कराये जाने का निर्णय लिया गया है,उसी के अनुपालन में यह ज्ञातव्य है कि अटल बिहारी वाजपेयी राज्य अतिथि गृह मायापुर में विभागीय बैठकों के आयोजन हेतु 60 कुर्सियो का बैठक कक्ष निर्मित है,जिसका किराया मात्र 500.00(पाँच सौ रूपये) उत्तराखण्ड शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। अतिथि गृह के बैठक कक्ष में इस तरह के आयोजनों से राज्य सरकार को राजस्व की बचत होगी। व्यवस्थाधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि भविष्य में यदि कोई भी विभागीय बैठकों का आयोजन हरिद्वार में प्रस्तावित हो, तो कार्यालय के दूरभाष सं०-01334-220001 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment