हरिद्वार। कांवड़ मेले के दौरान पंतद्वीप पार्किंग में स्थित एक प्रतिष्ठान में रखी गई मिस ब्रांड पानी की बोतलों को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी कर खाली करा दिया। साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पंतद्वीप पार्किंग में ही स्थित एक भोजनालय से दही का सैंपल लिया और बासी चने की दाल को भी मौके पर नष्ट करा दिया। कांवड़ मेले को लेकर गुरुवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने पंतद्वीप पार्किंग से लेकर बहादराबाद तक सड़क किनारे बनाए गए खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर छापेमारी की। इस दौरान पंतद्वीप पार्किंग स्थित एक प्रतिष्ठान में बड़ी संख्या में मिस ब्रांड वाटर की बोतलें पाई गईं। बोतलों पर लगा लेबल भी मानकों के अनुसार सही नहीं पाया गया। जिसे लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सभी बोतलों को मौके पर खाली करा दिया। साथ ही प्रतिष्ठान के संचालक को निर्देश दिए कि बाजार में बेची गई बोतलों को भी तत्काल वापस बुलाकर खाली करा दिया जाए। इसी दौरान एक अन्य भोजनालय में छापेमारी करते हुए टीम ने दही के नमूने लिए और प्रथम दृष्टया ढाबे में बासी पाई गई चने की दाल को भी मौके पर नष्ट कर आ गया।जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरएस पाल और फूड सेफ्टी ऑफिसर कपिलदेव ने बताया कि कांवड़ मेले के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की छापेमारी लगातार जारी रहेगी। जिन खाद्य प्रतिष्ठानों में मानकों का पालन नहीं किया जा रहा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल पाए जाने पर वाद दायर दर्ज कराए जाएंगे। जिन खाद्य प्रतिष्ठानों पर साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं पाई गई तो उन खाद्य प्रतिष्ठानों को बंद करा दिया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment