हरिद्वार।सिडकुल में चोरी की योजना बनाते हुए पुलिस ने दो सगे भाइयों सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी से संबंधित औजार भी बरामद किए हैं। मेडिकल जांच के बाद उन्हें कोर्ट से जेल भेज दिया है। शुक्रवार रात सिडकुल पुलिस रोशनाबाद में गश्त पर थी। उसी समय रोशनाबाद बिजली घर के पास तीन युवक चोरी की योजना बना रहे थे। जब पुलिस उनके पास पहुंची तो युवक भागने लगे। शक होने पर उन्हें कुछ दूरी पर जाकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से हथौड़ी, प्लास, पेंचकस आदि बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपित युवकों ने चोरी की योजना बनाने की बात कबूल की। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि अमन धामा और सागर धामा पुत्रगण शीशपाल निवासी गांव हसनपुर चुन्गी थाना सदर दिल्ली रोड सहारनपुर और सचिन कुमार पुत्र चन्द्रपाल निवासी गांव अकबरपुर चेन्दरी थाना कान्ठ मुरादाबाद यूपी को चोरी करने की योजना बनाते गिरफ्तार किया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment