हरिद्वार। स्वामी नारायण सेवा मिशन द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मिस्सरपुर में निःशुल्क कंप्यूटर डिजिटल वर्कशॉप का आयोजन कर कंप्यूटर शिक्षा से वंचित छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया गया। वर्कशॉप में प्रशिक्षक मनीष शर्मा ने विद्यालय के छात्रों को कंप्यूटर के उपयोग एवं इससे होने वाले फायदों की जानकारी देते वर्तमान समय में कम्प्यूटर शिक्षा के महत्व से अवगत कराया। संस्था के संस्थापक विश्वास सक्सेना ने कहा कि कार्य स्थल,शिक्षा के क्षेत्र में तथा निजी उपयोग के लिए कंप्यूटर ज्ञान का बहुत ही महत्व है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रवेश शर्मा एवं अध्यापिका बाला नेगी ने स्वामी नारायण सेवा मिशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था विगत कई वर्षों से विद्यालय के छात्रों हेतू योग शिविर,दंत चिकित्सा शिविर,नेत्र चिकित्सा शिविर, कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment