हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षंेत्रान्गर्त डाम कोठी के पुल के नीचे गंगा में बहकर आया एक युवक का शव जो पुल के नीचे लकड़ी में काफी बुरी तरह फसा हुआ था। पुलिस को सूचना मिलने के बाद जल पुलिस भी मौके पर पहुची,शव को बड़ी मुश्किल से रेस्क्यू कर बाहर निकाला। मौके पर पहुची पुलिस के मुताबिक शव दो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है जिसकी उम्र लगभग 35 साल बताई जा रही है। शव की अभी पहचान नही हो पाई है, शव को पोस्टमार्तम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सामने आ सकेगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment